स्वास्थ्य

रैली से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े का शुभारम्भ

बीमारी से मुक्ति के लिए जागरूकता ही हथियार: रवीन्द्र
 अभियान में सभी विभाग निभाए जिम्मेदारी: डीएम

देवरिया, संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ सोमवार को सांसद रवीन्द्र कुशवाहा व जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजकीय इंटर कालेज में जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया। रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिलाधिकारी के साथ सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रैली का हिस्सा बने।
रैली नगर राजकीय इंटर कालेज से शुरु होकर कोतवाली रोड, सिविल लाइन होते हुए सीएमओ कार्यालय पहुँची जहां रैली का समापन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक माह तक चलेगा। उन्होंने रोगों से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बीमारी से मुक्ति के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि अभियान अन्तर्गत संचारी रोगों के अलावा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलायी जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव के प्रति जानकारियां दी जाएगीं। उन्होने निर्देश दिए कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार एवं फाइलेरिया से बचाव के बारे में लोगों को बताया जाए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण की गतिविधियां, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व के आंकलन के अलावा आवश्यकतानुसार फागिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा, दिव्यांग, पशुपालन, नगर विकास, व ग्राम विकास समेत दर्जन भर विभागों को संचारी नियत्रण में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत निभाएं।
इस अवसर सीएमओ डॉ धीरेन्द्र कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ प्रोवेशन प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीएमओ एसपी त्रिपाठी, मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, सीपी मिश्रा, हसमत खां, डॉ वीके सोनी, डॉ एसके पांडेय, एआरओ राकेश चंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts