जनपद

फार्मेसी सप्ताह पर ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज़ में खेलकूद का आयोजन, लघु नाटिका का मंचन

गोरखपुर। 60वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज़ (टीम्स) गीडा, गोरखपुर में तीन दिवसीय फार्मेसी सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं-रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग, शतरंज, भाला फेंक, खो-खो, बैडमिंटन, शॉट पुट और 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर लघु नाटिका का भी मंचन किया गया।

इस अवसर पर टीम्स के डीन डॉ अभय मुरारी वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फार्मेसी सप्ताह मनाया जाता है जिसके माध्यम से छात्रों के कौशल विकास के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल के महत्व को भी समझना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक टीम्स के डॉ एस.एस पांडे ने बताया कि फार्मेसी के छात्रों ने चिकित्सा जगत से जुड़ी समस्याओं को नाट्य रूपांतर के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण किया।

 

शतरंज प्रतियोगिता में हसन रज़ा प्रथम एवं आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में ताबानी खान प्रथम एवं जावेद अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता को बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्रों ने जीता। 100 मीटर दौड़ में ज्ञान प्रकाश ने प्रथम, मोहम्मद फैजान ने दितीय एवं चांद अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में पवन ने प्रथम एवं अभिषेक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो (पुरुष) में मोहम्मद ताल्हा प्रथम, अमन प्रताप द्वितीय, सत्यम यादव तृतीय। डिस्क थ्रो (महिला) में सारूस खातून प्रथम, नौरीन लारी द्वितीय एवं लाइबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट (पुरुष) संदीप सिंह प्रथम, आदित्य यादव द्वितीय, अमन प्रताप ने तृतीय स्थान तथा शॉट पुट (महिला) सारूस खातून प्रथम, नोरीन लारी द्वितीय, अफसाना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो (पुरुष) अभिषेक सिंह प्रथम अब्दुल ख़ान द्वितीय उत्तम यादव ने तृतीय स्थान जैवलिन थ्रो महिला सारूस खातून प्रथम एवं अफसाना खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर शाहीन परवीन ने विजेताओं को संस्थान के डीन एवं अन्य सहयोगियों के साथ पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर अजय यादव,अजीत सिंह, संध्या पांडे,फ़ैज़ अहमद समेत सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।