समाचार

शिक्षा मित्र महासम्मेलन को सफल बनाने की बनी रणनीति

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई पाली की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के सभागार में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद और संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश कुमार उपस्थित रहे। बैठक मैं मुख्य रूप से संगठन द्वारा रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में 20 फरवरी को होने वाले शिक्षामित्र महासम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।

बैठक का संचालन करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने संगठन के इतिहास को बताते हुए आपसी मतभेद को दूर कर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ महासम्मेलन में पहुंचने की बात कही। मुख्य अतिथि के रुप में आए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद और महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मीरा सिंह ने पाली ब्लॉक से समस्त शिक्षामित्रों को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में पहुंचने और संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की ।

बैठक में जिला संयुक्त मंत्री संतोष कुमार सिंह, रामनाथ, रीना भारती, मनोज कुमार पांडेय, रमेश कुमार, उमेश त्रिपाठी, जनार्दन ब्लॉक मंत्री, रामशरण, ब्रह्म सिंह, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार सिंह, पूर्णिमा सिंह, अनुराधा देवी, संतोषी भारती, रीता गुप्ता, किरण पाल ,विमला सिंह, सुनीता देवी, फातमा, इंद्र कला ,अंजनी देवी,जयकरण प्रसाद,आलोक मिश्रा, सुनीता देवी, शांति यादव, किरण सिंह ,अंजना देवी,अरुंधति सिंह,गीता देवी,अर्चना सिंह, इंदुबाला सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।