स्वास्थ्य

देवरिया में छात्र- छात्राओं ने तंबाकू से नुकसान पर लिखा निबंध

 

-जिले के 24 विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

-तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों को 13 नवम्बर को पुरस्कृत करेंगे डीएम  

 

देवरिया  । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के 24 इंटर कालेजों  में छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। छात्रछात्राओं द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभाव, इससे होने वाली बीमारियां और इससे बचाव के तरीको पर निबंध लिखा। प्रत्येक विद्यालय के तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन कर जिले के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों का चयन किया जायेगा। 13 नवम्बर को विजयी विद्यार्थियों जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 

राजकीय इंटर कालेज में कार्यक्रम के दौरान  डॉ तनुशा  ने बच्चों को तंबाकू के नुकसान बताये कि इसके सेवन से मनुष्य का जीवन बर्बाद एवं मृत्यु के द्वार तक पहुंच जाता है। इसके साथ बताया कि तंबाकू अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थलो पर सेवन करते पाये जाने पर  जुर्माना का प्रवधान है। उन्होंने छात्रछात्राओं से कहा कि तंबाकू का उपयोग ना करने के लिए लोगों को भी जागरूक करें। जिससे लोग इसका सेवन ना करे। इसके बाद वह कस्तूरबा राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पहुंचीं। यहां उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए एनिमिया और कुपोषण के बारे में विस्तार से बताया। 

इसके अलावा महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, बीआरडी इंटर कालेज, गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगवां, डीएन इंटर कालेज रुद्रपुर, सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगावं, बहार सिंह इंटर कालेज इन्दुपुर, एएनडी इंटर कालेज पथरदेवा, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, बापू इंटर कालेज सलेमपुर, सुबाष इंटर कालेज भटनी, बीआरडी इंटर कृषक कालेज भाटपारानी, बीएन इंटर कालेज मझौलीराज, ज्ञान प्रकाश इंटर कालेज भलुअनी, शिवजी इंटर कालेज खुखुंदू, श्री हनुमान विद्या मंदिर इंटर कालेज बराव, बलदेव स्वामी हायर सेकेंडरी स्कूल बैरोना, तुलसी बालिका इंटर कालेज, कलिंद इंटर कालेजमु. मीर अली मेमोरियल इंटर कालेज भाटपारानी में भी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ केके सिन्हा, डीपीएम पूनम डीसीपीएम राजेश गुप्ता, सूरज पांडेय, रविजीत बहादुर सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, राजन तिवारी, शैलेन्द्र ओझा, आरबी पांडेय, विजय श्रीवास्तव, सुबोध, पिंकी अवश्थी,पवन सिंह का विशेष सहयोग रहा ।

Related posts