Saturday, June 10, 2023
Homeसमाचाररामकोला पंजाब चीनी मिल के यार्ड में ट्रेलर से कुचलकर गन्ना किसान...

रामकोला पंजाब चीनी मिल के यार्ड में ट्रेलर से कुचलकर गन्ना किसान की मौत, दो घायल

कुशीनगर। रामकोला स्थिल रामकोल पंजाब मिल के गन्ना यार्ड में आज दोपहर एक किसान की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई और दो किसान घायल हो गए। ये तीनों किसान गन्ना लदी ट्रेलर  के नीचे सो रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार कसया क्षेत्र के महुआ बेदौली गांव के तीन किसान सुरेश मिश्रा, कृष्ण मुरारी यादव, राजू यादव कल शाम टैक्टर ट्राली पर गन्ना लेकर रामकोला पंजाब चीनी मिल आए थे। पहले गन्ना पड़ाव के बाद वे दूसरे गन्ना पड़ाव पहुंचे और तौल होने में देरी देख वहीं सो गए।

आज दोपहर तीनों ट्रेलर के नीचे सो रहे थे। इसी बीच ट्रेलर चल पड़ी जिससे तीनों कुचल गए। 40 वर्षीय सुरेश मिश्र की मौके पर मौत हो गई जबकि कृष्ण मुरारी यादव और राजू यादव घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरेश मिश्र की तीन बेटियां व एक बेटा है। उसकी मौत से परिवार के साथ-साथ गांव में कोहराम मचा हुआ है। यह पता नहीं चल सका है कि खड़ी ट्रेलर कैसे चल पड़ी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments