Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारक्रिकेट की गेंद लाने गए किशोर को उद्योगपति के गनर ने गोली...

क्रिकेट की गेंद लाने गए किशोर को उद्योगपति के गनर ने गोली मारी, हालत नाजुक

गोरखपुर. बरगदवा स्थित विकास नगर कालोनी में आज शाम क्रिकेट की गेंद लाने गए किशोर को सरिया उद्योगपति चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के गनर ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. किशोर को केजीएमयू में भारती कराया गया है.

घटना स्थल

मिली जानकारी के अनुसार सरिया व्यवसायी चंद्र प्रकाश अग्रवाल का बरगदवा स्थित विकास नगर कालोनी में घर है. उनके घर के सामने पार्क में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद चंद्र प्रकाश अग्रवाल के बांउड्रीवाल के अंदर चली गयी जिसे निकालने के लिए जप्ती टोला निवासी अरविन्द चौहान (16) गया. वह बांउड्री के अंदर अभी झांक रहा था तभी उद्योगपति के गनर ने अपनी दोनाली बंदूक से फायर कर दिया. गोली सीधे अरविन्द के माथे पर लगी और आँख से होते हुए पार हो गई. घायल अरविन्द को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देंख डाक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया.

पुलिस ने गनर संदीप कुमार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. गार्ड फरार है. वारदात में इस्तेमाल की गई बन्दूक बरामद हो गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments