Wednesday, March 22, 2023
Homeचुनावगठबंधन की रैली में अखिलेश बोले-आक्सीजन हादसे की सही जांच हो तो...

गठबंधन की रैली में अखिलेश बोले-आक्सीजन हादसे की सही जांच हो तो योगी सरकार जिम्मेदार निकलेगी

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 मई को गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली में 10 अगस्त 2017 को बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में निर्दोष लोगों को फंसाया गया और यदि इस घटना की सही जांच हुई तो प्रदेश सरकार इसकी जिम्मेदार निकलेगी

उन्होंने बीआरडी मेडिकल कालेज के निलम्बित प्रवक्ता डा. कफील खान का नाम लिए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया और सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इज्जत दी है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूम बच्चों की जान इसलिए चली गई क्योंकि योगी सरकार के पास आक्सीलन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। जब कभी भी इस घटना की सही जांच होगी तो मासूम बच्चों की मौत के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार निकलेगी।

उन्होंने बीआरडी मेडिकल कालेज में अपने शासन काल में 500 बेड के बाल रोग संस्थान बनाने का उल्लेख किया और कहा कि भाजपा सरकार दो वर्ष में उसे शुरू नहीं कर पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments