Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारइसी महीने होगा शिक्षक संघ का चुनाव , कुलपति के खिलाफ पारित...

इसी महीने होगा शिक्षक संघ का चुनाव , कुलपति के खिलाफ पारित प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा जाएगा

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का चुनाव इस महीने के अंतिम सप्ताह में होगा। शिक्षकों की आम सभा द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी प्रोफेसर संजय बैजल ने इस महीने के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की सहमति दे दी है।

आम सभा द्वारा प्रस्तावित विश्वविद्यालय शिक्षकों की संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को हुई जिसमें आम सभा में लिए गए प्रस्तावों को राज्यपाल को भेजने का निर्णय लिया गया।  बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन स्थित उत्तरी गेट को जो विगत वर्षों तक सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए खुला था उसे पुनः खुलवाने का निर्णय लेते हुए इसके लिए राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी की तिथि निश्चित की गई।

संघर्ष समिति ने विदेश से लौटकर आए कुलपति द्वारा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार क्वारंटीन रहने के बजाय शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों से बैठक कर कोरोना संक्रमण प्रसारित करने की निंदा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments