Thursday, June 8, 2023
Homeस्वास्थ्यदेवरिया में सीडीओ ने दी पोलियों की पहली खुराक

देवरिया में सीडीओ ने दी पोलियों की पहली खुराक

देवरिया. पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा  ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया.  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो की खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटने न पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाय.

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य में वे व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रत्येक बच्चे को घर-घर जाकर भी पोलिया ड्राप पिलायें. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद  में पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 0-05 वर्ष तक के 478127  बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके सफल संचालन के लिए 1752 बूथ बनाये गये है. इस अभियान में 307 सुपरवाइजर, 15 पर्यवेक्षक ब्लाक एवं ब्लाक  स्तर अधिकारी नियुक्त किये गये है. जिनके माध्यम से  घर-घर जाकर बच्चों को  पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि 110 बूथ ट्रांजिट बनाए गए हैं  जो जनपद के सभी रेलवे व बस स्टेशनों पर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएंगे.

इस अवसर पर विनोद मिश्रा, राकेश चंद, मुकेश चंद, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीसीपीएम एनआरएचम डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ एस सिन्हा सहित  अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments