Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारनौकरी देने वाला यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपने ही खाली पद...

नौकरी देने वाला यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपने ही खाली पद नहीं भर पा रहा, 60 फीसदी पद रिक्त

गोरखपुर। प्रदेश में ग्रुप सी और डी कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 60 फीसदी पद रिक्त हैं और आयोग रिक्त पदों पद नियुक्ति नहीं कर पा रहा है। आयोग में स्वीकृत 183 पदों में 112 पद रिक्त हैं।

यह जानकारी एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना से मिला है। प्रेमलता पांडेय ने आयोग को 4 जून 2021 को आयोग में स्वीकृत पदों , रिक्त पदों और आयोग द्वारा करायी गयी परीक्षाओं के बारे में जानकारी मांगी थी। आयोग ने 11 माह बाद 28 अप्रैल 2022 को इसका जवाब दिया।

प्रेमलता पांडेय को आयोग के अनु सचिव एवं जनसूचना अधिकारी रामनरेश प्रजापति ने रजिस्टर्ड डाक से भेजकर जानकारी दी है कि आयोग में 182 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 71 पद भरे हुए हैं जबकि 112 पद रिक्त हैं।
रिक्त पदों में सबसे महत्वपूर्ण आयोग के सदस्य के भी तीन पद हैं। आयोग में सदस्य के आठ पद स्वीकृत हैं जिसमें से तीन रिक्त हैं। अनुभाग अधिकारी के सभी 14 और निजी सचिव के सभी पांच पद रिक्त हैं। प्रवर वर्ग सहायक के 42 पदांे में 19 पद और अवर वर्ग सहायक के 30 पदों में से 23 पद रिक्त हैं।

कंम्पयूटर आपरेटर ग्रेड बी के सभी 10 पद खाली हैं। चपरासी के 29 में से 17 पद खाली हैं। टंकक के 4 पद, फर्राश के 3 पद, डाक रनर के 2 पद, अनु सचिव, सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर श्रेणी-2, व्यवस्थापक, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, कोषाध्यक्ष, स्टोर कीपर, स्वागतकर्ता, फोटो कापीयर आपरेटर, दफ्तरी, चैकीदार के एक-एक पद खाली हैं।

मांगी गई सूचना के जवाब में आयोग ने जानकारी दी है कि वर्ष 2017 में आयोग ने कोई लिखित परीक्षा नही करायी जबकि 2018 में चार परीक्षा आयोजित किया जिसमें दो परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। वर्ष 2019 में 10 परीक्षा आयोजित की गयी जबकि वर्ष 2020 में सिर्फ दो परीक्षा आयोजित की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments