प्रधान का चुनाव लड़ने पर दलित युवक को गोली मारने और दलित बस्ती जला देने की धमकी दी, केस दर्ज

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव में एक दलित युवक को ग्राम प्रधान का चुनाव की दावेदारी करने पर वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा गोली मार देने और दलित बस्ती में आग लगा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कुसमौल गांव निवासी सोनू जाटव ने आठ सितम्बर को फेसबुक पेज पर ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करते हुए पोस्टर लगाया। सोनू जाटव के अनुसार उसी रात 11.30 बजे ग्राम प्रधान विवेक शाही उर्फ रिंटू शाही का उनके पास फोन आया। ग्राम प्रधान ने उन्हें भद्दी गालियां देते हुए धमकी दी कि यदि वह चुनाव लड़ेगा तो गोली मार देेंगे और दलित बस्ती में आग लगा देंगे।

ग्राम प्रधान की धमकी का आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बेलीपार पुलिस ने सोनू जाटव की तहरीर पर विवेक शाही के खिलाफ धारा 504, 506, 507, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1) (द), 3 (1) (ध ) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।