गोरखपुर में तीन और सिद्धार्थनगर में दो चिकित्सक कोविड-19 पाजिटिव, चार चिकित्सा कर्मी भी संक्रमित

रविवार को गोरखपुर में 18 और सिद्धार्थनगर में 22 नए केस रिपोर्ट हुए
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के दो जूनियर डाॅक्टर और एक स्टारफ नर्स रविवार को जांच में कोविड-19 पाजिटिव मिले। जिले के गगहा सीएचसी पर तैनात एक आयुष चिकित्सक भी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। सिद्धार्थनगर जिले में भी दो चिकित्सक कोविड-19 संक्रमित हुए हैं।

बीआरडी मेडिकल कालेज में चिकित्सकों में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जनरल सर्जरी के दो जूनियर डाॅक्टर कोविड-19 पाजिटिव मिले। इसके अलावा 57 वर्षीय एक स्टाफ नर्स भी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। इसके साथ मेडिकल कालेज में कोविड-19 संक्रमित चिकित्सकों की संख्या 12 हो गयी है। अब तक पांच स्टाफ नर्स भी कोविड-19 पाजिटिव हो चुके हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज से सम्बद्ध नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी सुपरिटेंडेंट आफ चीफ भी संक्रमित हो चुके हैं। कुछ चिकित्सकों के परिजन भी संक्रमित हुए हैं।

रविवार को गगहा सीएचासी के एक चिकित्सक भी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। गोरखपुर में रविवार को कोविड-19 के कुल 18 केस रिपोर्ट हुए।

सिद्धार्थनगर में एल वन अस्पताल बर्डपुर में ड्यूटी पर तैनात पांच चिकित्साकर्मी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। इसमें दो चिकित्सक हैं। सिद्धार्थनगर में रविवार को कुल 22 नए केस रिपोर्ट हुए। अब यहां कोविड-19 के कुल केस 205 हो गए हैं। अब तक 154 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस सिर्फ 43 है। जिले में कोविड-19 से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।