Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारविश्वविद्यालय में प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 117 पदों के लिए...

विश्वविद्यालय में प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 117 पदों के लिए 3572 आवेदन आए

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 117 पदों पर देश भर से 3572 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए प्राप्त हुए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 पदों के लिए 2218 लोगों ने आवेदन किया है।

 प्रोफेसर के 23 पदों के लिए 101, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 पदों पर 397 लोगों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 32 अस्थाई पदों के साथ विभिन्न राजेगार परक कोर्स के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके अंतर्गत 237 लोगों ने आवेदन किया है। गैर शैक्षणिक के 24 पदों के लिए 1188 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

विश्वविद्यालय ने 63 कोर्स शुरू किए हैं जिसमें अध्यापन के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षक तैनात किए जाने हैं। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मई में ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया था। कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आवेदन की आखिरी समय सीमा को 30 जून से बढाकर 20 जुलाई कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments