Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारविजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री गुरुकुल पी जी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष के छात्र विजय कुमार यादव ने जयपुर में 5-11 नवंबर को आयोजित हुए कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2018 में 10 नवम्बर को सीनियर वर्ग की 60 किलोग्राम वज़न में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.

इसी वर्ष अप्रैल में विजय ने दक्षिण एशियाई जूडो प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. विजय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें 40,000 रुपये नकद पुरस्कार राशि एवं सम्मान पत्र भेंट करने की घोषणा कुलपति ने की है.

विजय कुमार यादव की इस उपलब्धि और विश्वविद्यालय का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने पर कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं प्रो. विनोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. उमा श्रीवास्तव, सचिव डॉ. विजय चाहल, संयुक्त सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments