साहित्य - संस्कृति

विमला देवी स्मृति सम्मान समारोह 15 को, उपन्यासकार रणेन्द्र को मिलेगा सम्मान

गोरखपुर. दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान, गोरखपुर द्वारा 15 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से संवाद भवन में ‘ विमला देवी स्मृति सम्मान 2019’ और ‘हिन्दी कथा साहित्य और परिवेश’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.

प्रथम विमला देवी स्मृति सम्मान सुप्रसिद्ध समकालीन उपन्यासकार रणेन्द्र को दिया जायेगा.  रणेन्द्र को यह सम्मान हिन्दी साहित्य की उपन्यास विधा में मौलिक व जनपक्षधर लेखन के लिए दिया गया है.

यह जानकारी कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष राजेश मल्ल  और सचिव
आनन्द पाण्डेय ने संयुक्त रूप दे दी. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि सम्मान में श्री रणेन्द्र को स्मृति चिह्न ,प्रमाणपत्र तथा ग्यारह हजार रूपए की राशि सम्मानार्थ दी जायेगी. कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान ने विमला देवी स्मृति सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उसकी विभिन्न विधाओं में मौलिक योगदान देने वाले साहित्यकार को हर वर्ष देने का निर्णय लिया है.

संगोष्ठी में वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र यादव आलोचक(लखनऊ), प्रो. अवधेश प्रधान (वाराणसी), प्रो.सदानंद शाही (वाराणसी) तथा प्रो.अनिल राय (गोरखपुर) वक्तव्य देंगे.

Related posts