समाचार

विनोद सिंह भारतीय रेलवे वालीबॉल टीम के कोच बने 

एन ई रेलवे वरिष्ठ वालीबाल खिलाडी एन आई यस कोच विनोद कुमार सिहं पूर्वोतर सीमान्त रेलवे गौहाटी में  23 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2021 तक आयोजित भारतीय रेलवे वालीबॉल पुरुष टीम के कोचिगं कैम्प के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए गए।

यह जानकारी स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड रेल भवन नई दिल्ली के प्रभारी अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार के अनुसार शिविर मे भारतीय रेलवे के 16 जोन के कुल 37 खिलाडी भाग लेंगे।

विनोद सिंह इससे पूर्व वर्ष 2020 में रजत पदाक जीतने वाली भारतीय रेलवे महिला टीम के कोच रह चुके हैं। वर्ष 2018 केरल कोझीकोड में पुरुष टीम के कोच रहे जहां नेश्नल मे रेलवे ने रजत पदक जीता था ।

श्री सिंह खुद 12 बार नेशनल खेल चुके हैं और दो बार भारतीय रेलवे टीम से खेले। उनके पिता संकटा सिंह नेशनाल खिलाड़ी , नेशनल पैनल के रेफरी हैं। बडे भाई ओकार सिंह भी रेलवे के खिलाड़ी रह चुके हैं। गोरखपुर के बशारतपुर शाक्तिनगर कालोनी निवासी विनोद की शिक्षा स्पोर्ट्स कालेज में हुई। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में डी एम एस पद पर कार्यरत है।

उनकी उपलब्धि पर पूर्वोतर रेलवे के क्रीडा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, विष्णु सिंह, अशोक गुप्ता,गगहा के इन्टरनेशनल खिलाडी सुभाष सिंह, सुधीर सिंह, प्रवीन सिंह,अतुल सिंह, श्रीकुमार मिश्रा, अजय राय, ओंकार सिंह, यू०पी वालीबाल के मो० इब्राहिम ,सचिव बैजनाथ मिश्रा ,जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के संयुक्त सचिव सग़ीर ए खाकसार ने हर्ष व्यक्त किया है।