Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारविश्वनाथ रविदास महासभा के अध्यक्ष और संतराज भारती महामंत्री चुने गये

विश्वनाथ रविदास महासभा के अध्यक्ष और संतराज भारती महामंत्री चुने गये

गोरखपुर। जिला रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वावधान में 23 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से रविदास मंदिर अलवापुर में महासभा के कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। गोरखपुर महानगर के 27 मुहल्लों से भी ज्यादा मुहल्लों के 100 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने जिला रविदास महासभा के अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ को और महामंत्री के रूप में संतराज भारती का चुनाव किया।

 महासभा के वरिष्ठ सदस्य बालकरन और हरिप्रसाद ने चुनाव अधिकारी के रूप में चुनाव की कार्यवाही पूरी की। कार्यकारिणी के रुप में मे महासभा ने संरक्षक सोमई, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद आचार्य एवं राजन कुमार एडवोकेट, सहायक मंत्री संदीप कुमार एवं इन्द्रेश कुमार गौतम, संगठन मंत्री बुद्धप्रिय गौतम एवं किशोरी लाल, सूचना मंत्री मनोज कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन आनन्द आजाद, आडिटर भृगुनाथ लाल, कानूनी सलाहकार शिवशंकर एडवोकेट सहित विष्णुकान्त, बृजमोहन भारती, राजकुमार भारती, गोपाल प्रसाद, विद्याधर, बृजेश कुमार, विरेंद्र कुमार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments