Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारजनपदश्रमिक संगठनों की हड़ताल के समर्थन में देवरिया में प्रदर्शन करेंगे मजदूर,कर्मचारी...

श्रमिक संगठनों की हड़ताल के समर्थन में देवरिया में प्रदर्शन करेंगे मजदूर,कर्मचारी और युवा

देवरिया. कलेक्ट्रेट परिसर में संविदा कर्मचारी संगठनों की एक बैठक में 8-9 जनवरी को केंद्रीय संगठनों द्वारा आयोजित हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमलता पांडे ने बैठक में कहा कि इस हड़ताल में राज्य और केंद्र कर्मचारियों की समस्या के साथ-साथ ग्रामीण निर्माण मजदूरों की समस्याओं को उठाया जाएगा. इस हड़ताल में पूरे देश में लाखों की संख्या में ग्रामीण मजदूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की भर्ती के लिए ठेका कंपनियों को काम करने वाले कर्मियों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

बैठक को उत्तर प्रदेश चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, रामानंद पासवान, ऐपवा जिला अध्यक्ष गीता पांडे, पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद गिरी, राजेंद्र मणि त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव, इंटक नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह, रामविलास, पूनम यादव आदि ने संबोधित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments