साहित्य - संस्कृति

31 दिसंबर तक भेज सकते हैं “ यायावरी वाया भोजपुरी ” की कथा प्रतियोगिता में अपनी कहानी

गोरखपुर। ईश्वर बृज फाउंडेशन द्वारा संचालित भोजपुरी भाषा में कहानियों का पहला स्टोरी टेलिंग ऑडियो ऐप “ यायावरी वाया भोजपुरी ” ने भोजपुरी की मौलिक कहानियों के लिए कथा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की है।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अधिकतम 4500 शब्द तक की मौलिक एवं अप्रकाशित कहानी प्रविष्टि के रूप में भेजी जा सकती है । निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित कहानियों को नकद पुरस्कार देने के अलावा रिकार्ड कर के “यायावरी वाया भोजपुरी” मोबाईल ऐप पर भी प्रकाशित किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

यह जानकारी यायावरी वाया भोजपुरी के परियोजना अधिकारी गौरव मणि त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि कथा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम। द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। कथा लेखन प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत विवरण यायावरी वाया भोजपुरी के फेसबुक पेज www.facebook.com/yayawaribhojpuri  अथवा संस्था की वेबसाईट www.ibfoundation.in पर उपलब्ध है ।

 

Related posts