Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचारजनपदबिजली का करंट लगने से युवक की मौत

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

कुशीनगर. रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवा में बृहस्पतिवार की सुबह 28 वर्षीय युवक उमेश गोंड की बिजली का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 उमेश गोंड अपने घर में बिजली का पंखा दुरुस्त कर रहा था कि इसी दौरान तार टूटकर उसके नंगे सीने पर गिर पड़ा. उमेश को बेहोशी की हालत में परिजन तत्काल रामकोला सीएचसी पहुँचे लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी.

 इसी गांव में एक हफ़्ते पहले उमेश गुप्त नाम के ही एक अन्य युवक की भी मृत्यु करंट लगने से पुणे में हो गई थी. उमेश गुप्त पुणे के एक कारखाने में नौकरी करता था. दोनों उमेश विवाहित थे तथा दोनों के अबोध बच्चे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments