समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे में 19 और बच्चों की मौत

72 घंटों में 61 बच्चों की मौत
गोरखपुर, 29 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के नेहरु चिकित्सालय में 24 घंटों में 19 और बच्चों की मौत हो गई है. इनमें 4 बच्चों की इंसेफेलाइटिस से मौत हुई है. शेष नियोनेटल वार्ड में तथा अन्य रोगों से बच्चों की जान गई है.
इसके साथ ही पिछले 72 घंटों में यहां भर्ती बच्चों में से 61 की मृत्यु हो चुकी है.
इसके पहले 27 अगस्त को 17 और 28 अगस्त की शाम तक 19 बच्चों की मौत हुई थी। देर रात 6 और बच्चों की मौत हो गई। इस तरह से 28 अगस्त में कुल 25 बच्चों की मौत हुई जिसमें इंसेफेलाइटिस से 7, एनआईसीयू में 10 व अन्य बीमारियों से ग्रस्त 8 बच्चे थे.
बीआरडी मेडिकल कालेज में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती सहित एक दर्जन जिलों के अलावा बिहार के मरीज इलाज के लिए आते हैं.

Related posts