जीएनएल स्पेशल

आठ महीनों में इंसेफेलाइटिस से 171 बच्चों और 13 वयस्कों की मौत

गोरखपुर, 1 सितम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले वर्ष के मुकाबले आठ महीनों में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों में मामूली कमी आई है हालांकि मरीजों की संख्या में कमी नहीं है। इस वर्ष आठ महीनों में इंसेफेलाइटिस से बीआरडी मेडिकल कालेज में 802 मरीज भर्ती हुए जिसमें 184 की मौत हो गई.

पिछले सात वर्ष के आंकड़ों को देखें तो इंसेफेलाइटिस के केस और मृत्यु में काफी उतार-चढ़ाव है। वर्ष 2011 और 2012 में जनवरी से अगस्त माह तक इंसेफेलाइटिस के 1000 से 1200 केस रिपोर्ट हुए। इसके बाद संख्या में कमी आती गई और वर्ष 2015 को छोड़ दे तो यह शुरू के आठ महीनों में 700 से 800 तक रही है.

BRD Medical college

वर्ष 2015 में आश्चर्यजनक रूप से इंसेफेलाइटिस केस और मृत्यु में कमी देखी गई। यह वही वर्ष है जब बीआरडी मेडिकल कालेज के तत्कालीन प्राचार्य पर इंसेफेलाइटिस के केस को दूसरे बीमारियों के खाते में दर्ज करने के आरोप लगे. आरोप था कि मेडिकल कालेज प्रशासन ने करीब 500 मरीजों को इंसेफेलाइटिस के नम्बर ही नहीं एलाट किए ताकि मरीजों का आंकड़ा कम दिखा सके.

2011 2012 2013 2014 2015 2016 2017
case death case death case death case death case death case death case death
1 Jan 60 14 51 8 42 14 19 7 29 10 26 10 31 9
2 FEB 63 15 51 17 24 05 22 8 36 6 47 9 35 6
3 MAR 58 12 58 19 33 15 29 10 57 8 35 14 38 18
4 APR 77 14 85 22 45 18 44 18 46 18 25 11 33 10
5 MAY 74 13 119 25 41 18 41 17 33 08 38 16 43 12
6 JUN 86 12 97 27 29 03 76 22 61 15 46 13 49 14
7 JUL 236 31 135 27 116 15 144 46 78 22 155 23 149 33
8 AUG 601 93 427 65 413 115 475 121 331 47 418 104 424 82
TOTAL 1255 204 1023 210 743 203 850 249 671 134 790 200 802 184
  16.25% 20.52% 27.32% 29.29% 19.97% 25.3% 22.9%

इस वर्ष अगस्त महीने तक इंसेफेलाइटिस मरीजों की मृत्यु दर 22.9 फीसदी है जबकि पिछले वर्ष 25.3 थी। इसके पूर्व के वर्षो में यह कभी 16 तो कभी 19 फीसदी तक रही है.
इंसेफेलाइटिस के अधिकतर केस जुलाई से नवम्बर माह तक दर्ज होते हैं और इन्हीं महीनों में सर्वाधिक मौतें में भी होती हैं। इसलिए वर्ष के अंत तक आंकड़ों में काफी बदलाव आ जाता है.

वर्ष 2017 में एक जनवरी से 31 अगस्त तक इंसेफेलाइटिस के 802 मरीज भर्ती हुए जिसमें 737 बच्चे थे. इन मरीजों में  182 की मौत हो गई जिसमें 171 बच्चे थे। इंसेफेलाइटिस के 65 वयस्क मरीज भर्ती हुए जिसमें 13 की जान चली गई.

Related posts