जनपद

आवास होने के बावजूद खड्डा नहीं रुकते अधिकारी

कुशीननगर, 14 सितम्बर। जिले के खड्डा ब्लाक व तहसील मुख्यालय पर अधिकारी व कर्मचारी आवास होने के बावजूद यहां निवास नहीं करते और जिला मुख्यालयों से आते-जाते हैं जिसके कारण दफतरों का कामकाज प्रभावित होता है।
खड्डा मेंबिजली विभाग, दूरसंचार विभाग, जल निगम के एसडीओ, एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार के आवास बने हैं लेकिन इनमें से कोई अधिकारी यहां रात्रि निवास नहीं करता। खड्डा पुलिस उपाधिक्षक भी यहां नहीं रूकते और शाम होने के बाद 35 किमी0 दूूर जिला मुख्यालय पर चले जाते हैं।
खड्डा विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत, दो ब्लाक, तीन थाना क्षेत्र आते हैं। इस क्षेत्र की एक चैथाई हिस्सा नदी के केे दियारे में बसता है। आबादी करीब पाँच  लाख है। यह इलाका बिहार और नेपाल से सटा है। ऐसेे में जिम्मेदार अधिकारियों का अपनी तैनाती के स्थान पर न रहना अनेक सवालों का जन्म द रहा है।

Related posts