समाचारस्वास्थ्य

इंसेफेलाइटिस से 24 घंटे में 3 और बच्चों की मौत, 15 नए मरीज भर्ती

अब तक 32 मरीज जेई पाजिटिव पाए गए
गोरखपुर, 17 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज में 24 घंटे के अंदर इंसेफेलाइटिस से तीन और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की संख्या 147 पहुंच गई है जिसमें 141 बच्चे थे। पिछले 24 घंटे में संभावित इंसेफेलाइटिस के 15 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।
बीआरडी मेडिकल कालेज में एक जनवरी से 17 अगस्त तक इंसेफेलाइटिस के 574 मरीज भर्ती हुए जिनमें से 553 बच्चे और 21 वयस्क थे। इनमें से 141 बच्चों की और छह वयस्कों की मौत हो गई। अभी भी 88 बच्वे और दो वयस्क भर्ती हैं।
बीआरडी मेडिकल कालेज में अब तक भर्ती हुए मरीजों की जांच में 32 जापानी इंसेफेलाइटिस के विषाणु से संक्रमित पाए गए। इनमें 31 बच्चे और एक वयस्क था।

Related posts