साहित्य - संस्कृति

‘ गोरखपुर सोशल साइंटिस्ट ’ यूजीसी की मान्यता प्राप्त शोध पत्रिका की सूची में शामिल

गोरखपुर, 4 जून। रिसर्च जर्नल ’ गोरखपुर सोशल साइंटिस्ट ’ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मान्यता प्राप्त शोध पत्रिकाओं की सूची में शामिल किया है। आयोग ने सोशल साइंस कैटेगरी में गोरखपुर सोशल साइंटिस्ट को सीरियल नम्बर 12131 पर पंजीकृत किया है।
गोरखपुर सोशल साइंटिस्ट अर्धवार्षिक द्विभाषिक सामाजिक विज्ञान की शोध पत्रिका है। इसका प्रकाशन 2010 से प्रकाशित हो रही है। अब तक इसके 12 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। इसके प्रधान सम्पादक गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सक्सेना और सम्पादक गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर चन्द्रभूषण गुप्ता अंकुर हैं।

Related posts