यूपी विधानसभा चुनाव 2017

पूर्वांचल व बुंदेलखंड का विकास करने के बाद अलग राज्य बनाने पर विचार होगा : उमा भारती

गोरखपुर , 27 फरवरी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड को विकसित करने के बाद इसे उप्र से अलग करने के बारे में हमारी सरकार विचार करेगी लेकिन अलग करने से पहले इनका विकास जरुरी है।

मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि अखिलेश सरकार ने किसान बीमा, धान खरीद, ओलावृष्टि में किसानों को मुआवजा नहीं दिया। यह सब सिर्फ सपा के लोगों को ही मिला। अखिलेश सरकार सिर्फ भेदभाव करती है। केंद्र सरकार से जहरीला व्यवहार रखती है। मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि हम जाति-धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं।
राम मंदिर मुद्दे पर उमा भारती ने कहा कि हमने आंदोलन कर सिद्ध किया है कि यहां राम जन्मभूमि है। अब सिर्फ भूमि का मामला है।

Related posts