साहित्य - संस्कृति

सातवां गोरख पांडेय स्मृति समारोह 29 को कसया में, संगोष्ठी, कविता पाठ और नाट्य मंचन होगा

गोरखपुर (कुशीनगर), 24 जनवरी। क्रांतिकारी कवि गोरख पांडेय की पुण्यतिथि पर 29 जनवरी को सुबह दस बजे से कसया (कुशीनगर) के सिसवा महंथ स्थित धरना स्थल पर संगोष्ठी, कविता पाठ और नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है।
जन संस्कृति मंच और भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में गोरखपुर की नाट्य संस्था अलख कला समूह द्वारा गुरूशरण सिंह का प्रसिद्ध नाटक ‘ जंगीराम की हवेली ’ का मंचन किया जाएगा। इसके बाद होने वाले काव्य पाठ में चर्चित कवि एवं शायर राजेश राही, दिनेश तिवारी, योगेन्द्र नारायण, सच्चिदानंद, उद्भव मिश्र, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, चतुरानन ओझा, सरोज पांडेय आदि कविता पाठ करेंगे। संगोष्ठी में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। जन संस्कृति मंच के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन वर्ष 2011 से लगातार हो रहा है। तीन बार यह आयोजन गोरख पांडेय के गांव पंडित का मुंडेरा में हुआ तो तीन बार देवरिया शहर में। इस वर्ष सातवां गोरख पांडेय स्मृति समारोह कुशीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

Related posts