समाचार

15 दिन लाइन में लगने पर भी नहीं मिला कैश, 16वें दिन मौत

बीपीएल कार्डधारक थे उदय प्रताप
गोरखपुर। कौड़ीराम के बासूडीहा निवासी उदय प्रताप सिंह की बुधवार की सुबह मौत हो गई। उनकी की बेटी रंजना का कहना है पिता पिछले 15 दिन से बैंक का चक्कर लगा रहे थे। खाली हाथ लौटने के कारण सदमे में थे। उनका खाता पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, गजपुर शाखा में है।

कुछ दिन पहले कोठा निवासी रामानंद यादव की मौत बैंक से पैसे न मिलने के सदमे मेन हुई थी।
उदय प्रताप सिंह बीपीएल कार्डधारक थे। उनके पास खेती की जमीन कहने भर हो है। शादी विवाह में कुक का काम करते थे। इसके अलावा गांव में मजदूरी से जीवन चलता था। बड़ा पुत्र सुशील कुमार आजमगढ़ में किसी प्राइवेट फर्म में काम करता है। परिवार में पत्नी रूमाली देवी के अलावा दो पुत्रियां सपना और रंजना हैं। घर के मुखिया की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक उदय प्रताप सिंह की जीवन भर की कमाई बैंक में पड़ी हुई है जो 15 दिन लाइन में लगने के बाद खेती और अन्य जरूरतों के लिए नहीं निकल सकी। गजपुर की पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की  शाखा में आरबीआई का खाताधारकों को 24 हजार तक पेमेंट देने का निर्देश बेमानी है। खाताधारकों का कहना है कि कैश की कमी का हवाला देकर बैंक ने 10 नवंबर से ही दो हजार से ज्यादा का भुगतान नहीं दिया। ऐसे में खेती किसानी और शादी ब्याह की जरूरत के लिए धन की व्यवस्था करने में किसान परेशान है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि उनके पास पर्याप्त कैश नहीं है कैसे भुगतान करें।

Related posts