समाचार

इलाहीबाग में साम्प्रदायिक तनाव व पथराव के मामले में हियुवा नेता सहित चार गिरफ्तार

गोरखपुर, 4 सितम्बर। इलाहीबाग मोहल्ले के लाला टोली में गणेश प्रतिमा को रखने को लेकर हुए साम्प्रदायिक विवाद एवं पथराव में पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी के नेता एवं पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, शहाबुद्दीन, मोइनुद्दीन व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रामलाल वर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है।
इस विवाद के बारे में बताया जा रहा है कि गणेश प्रतिमा को लाला टोली निवासी रामनाथ साहनी ने स्थापित की थी। उन्होंने बेटे के बीमार होने पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने की मनौती मांगी थी। पिछले वर्ष भी उन्होंने प्रतिमा स्थापित की थी लेकिन इस बार कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने प्रतिमा का आकार बढ़ाने की कोशिश की जिस पर उनके घर के सामने रहने वाले शहाबुद्दीन ने आपत्ति की। इन लोगों ने थाने में शिकायत की कि न सिर्फ प्रतिमा का आकार बढ़ाया गया है बल्कि वहां बाहर से लोगों को बुलाकर डीजे का कार्यक्रम भी हो रहा है। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा।

Related posts