Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारपेड़ से टकराकर कार पलटी, एक ही परिवार के 6 लोगों की...

पेड़ से टकराकर कार पलटी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

गोरखपुर. गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार में शनिवार की रात 12 बजे पेड़ से टकराकर कार पलटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
यह सभी लोग  गगहा थाना क्षेत्र के चंवरिया के रहने वाले मुनेश्वर शर्मा के परिवार के थे. मुनेश्वर शर्मा की बड़ी बेटी की शादी माल्हनपार के पास परसा में हुई है. उसकी इन दिनों तबियत खराब है. उसी को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ मुनेश्वर शर्मा सेंट्रो कार नंबर से परसा गए थे. देर रात वापस लौटते समय गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई. कार सवार मुनेश्वर शर्मा (65 वर्ष), मुनेश्वर की पत्नी माधुरी, मुनेश्वर के भाई दिलीप की बेटियां तान्या (12 वर्ष) और हर्षिता (8 वर्ष), भतीजा राकेश (25 वर्ष), मुनेश्वर के बेटे पंकज (20 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. मुनेश्वर के भाई दिलीप शर्मा ( 35 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments