जनपदस्वास्थ्य

आपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में चिकित्सक, अस्पताल संचालक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

निचलौल (महराजगंज), 5 अगस्त। निचलौल  थाना क्षेत्र के चमनगंज पुल स्थित उज्जवल हास्पिटल में कल शाम आपरेशन के बाद महिला के मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर डाक्टर, अस्पताल के संचालक, उनकी की पत्नी व पिता पर मुकदमा दर्ज किया है।
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बढैपुरवा निवासी शमशेर की 27 वर्षीया पत्नी शाबिया को प्रसव पीडा होने पर परिजनों नें अस्पताल में भर्ती कराया थाजहां आपरेशन से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।आपरेशन के कुछ घण्टों बाद महिला की तबियत बिगडने लगी और शाम करीब चार बजे उसकी मौत हो गयी।महिला के मौत के बाद बौखलाये परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा बुझा कर मामला शान्त कराया और मृतका के पति शमशेर की तहरीर पर डा०इम्तियाज, अस्पताल संचालक राजन गुप्ता उनके पिता खूबलाल गुप्ता व पत्नी पल्लवी गुप्ता के विरूध आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है।
इस संबध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।