जनपद

आय बढ़ाने के लिए आलू की खेती करें किसान -डा0 शम्भू कुमार

देवरिया,29 सितम्बर। राष्ट्रीय बागवानी अनुसन्धान एवं विकास प्रतिष्ठान उसरा बाजार द्वारा 29 व 30 सितम्बर को ओद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार कार्यालय पर राज्य स्तरीय गोष्ठी व् प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की उद्घाटन  केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र पटना के डायरेक्टर डा0 शम्भू कुमार ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल में किसानों का आय बढ़ाने में आलू की खेती महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि किसान आलू की बैज्ञानिक सलाह के अनुसार खेती करे तथा ब्यवसायिक सोच के साथ खेती करने का आह्वान किया। श्री कुमार ने कहा कि आलू की परंपरागत कृषि से हट कर आलू के बीज से खेती करने पर लागत बहुत कम की जा सकती है। उन्होंने बीज उत्पादन तकनीकी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। श्री राजेश यादव डी डी एम नाबार्ड ने किसानों को फेडरेशन बना कर कृषि व् ब्यवसाय करने पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला उद्यान अधिकारी बस्ती व् देवरिया ने बागवानी पर विस्तार से प्रकाश डाला। एन एच आर डी एफ के डायरेक्टर डॉ0 रजनीश मिश्रा न्र सोयाबीन की खेती कीओर रूचि विकसित करने का आह्वान करते हुए प्रथम सत्र का समापन एवं आभार प्रकट किया।⁠⁠⁠⁠

Related posts