समाचार

एमसीए में शारिक रजा, बीटेक में शिवानी, एमबीए में नेहा ऩे किया टॉप

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

गोरखपुर , 20 मई। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में नये अकादमिक सत्र में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीटेक में गोरखपुर की शिवानी अग्रवाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है तो एमसीए में मुरादाबाद के बिलारी तहसील के रहने वाले शारिक रजा अव्वल रहे हैं। इसी तरह बस्ती सुगर मिल कालोनी की रहने वाली नेहा सिंह ने एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

गुरुवार को कुलपति प्रो.ओंकार सिंह ने अकादमिक सत्र 2016-17 की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। इसे विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
सबसे पहले प्रवेश लिया तो नहीं लगेगी ट्यूशन फी : विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग के दौरान प्रथम प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को शिक्षण शुल्क की छूट दी जाएगी। कुलपति ने बताया कि बीते सत्रों की तर्ज पर इस बार भी यह सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की फोटोग्राफी कराई गई थी, जिसके बाद प्रवेश समिति को कुछ अभ्यर्थी संदेहास्पद मिले हैं। इनकी पहचान काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी।

बीटेक

1-शिवानी अग्रवाल – गोरखपुर

2-सागर श्रीवास्तव – गोरखपुर

3-अनुराग पांडेय – लखनऊ

4-दिव्यांश सोनी – बस्ती

5-चंदन कुमार – गोरखपुर

एमसीए

1-शारिक रजा- कुंदेरकी बिलारी मुरादाबाद

2-सोनम – लाजपत गंज मुरादाबाद

3-सुमित पाठक -सिरौली, बरेली

4-शिवांगी सोती -नवाबपुरा-मुरादाबाद

5- शुभम मदन – मुरादाबाद


एमबीए

1-नेहा सिंह – बस्ती

2-स्वप्निल पांडेय- कूड़ाघाट गोरखपुर

3-अपर्णा जायसवाल – पीपीगंज, गोरखपुर

4-आशीष तिवारी – मालवीय नगर, गोरखपुर

5- सौमिल गंभीर – सिविल लाइंस इलाहाबाद

बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा धारक

1-रितेश कुशवाहा – गाजीपुर

2- जय मिश्रा – बस्ती

Related posts