गोरखपुर, 30 मई। आज दो चक्रों में हुई बारिश से शहर के गोलघर सहित तमाम स्थानों पर जलजमाव हो गया। जलजमाव ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। हालत यह हो गई कि गोलघर में कई दुकानों के अंदर पानी घुस गया और खरीद-फरोख्त बंद हो गई। दुकानदार दुकान से पानी निकालते देखे गए।
आज सुबह और दोपहर में कुछ देर तक जोरदार बारिश हुई। बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के तमाम जगहों-गोलघर, विजय चौक, धर्मशाला, बशारतपुर आदि स्थानों पर सड़क पानी में डूब गए।

नालियों का गंदा पानी उफन कर उपर आ गया और लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगहों पर पर तालाब जैसे दृश्य नजर आए।

इस बारिश ने जता दिया कि बरसात में जलजमाव को रोकने के लिए नगर निगम की तैयारी कितनी खोखली है।

शहर के बड़े नालों की अभी तक पूरी सफाई नहीं हो पाई है और नाले पूरी तरह पटे हुए हैं। यही कारण था कि बारिश से जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया।