जनपद

पुलिस लाठीचार्ज में मरे शिक्षक का छितौनी में हुआ अंतिम संस्कार

कुशीनगर 8 दिसम्बर। लखनउ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में मरे शिक्षक रामअशीष सिंह का अंतिम संस्कार छितौनी-बगहा रेल पुल के पास नारायणी नदी के किनारे हुआ। इस मौके पर कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकडों शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।
श्री सिंह हाटा शहर के श्री गांधी इण्टर कालेज में अंग्रेजी के अध्यापक थे। वह मूल रूप से महराजगंज जिले के पिपरही करजहां के निवासी थे। रामअशीष सिंह की चिता को उनके पिता ने जब अग्नि दी तो वहां मौजूद सभी लोग रो पड़े।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,मंत्री अनिल दूबे, गोविन्द प्रसाद वर्मा, धमेन्द्र त्रिपाठी हाटा से नागेन्द्रसेन,ज्ञान शंकर पाण्डेय,समरजीत कन्नौजिया, किसान इण्टर कालेज व गांधी इण्टर खड्डा के डा0 गोरख राय, अख्तर हुसैन, धर्मेन्द्र तिवारी, मुकेश पाठक, दिवाकर यादव, गिरिजेश कुमार, नेहरु इण्टर कालेज सुकरौली से अनिल दूबे, प्रहलाद गुप्ता, सन्तोष कुमार दूबे, अरविन्द तिवारी आदि उपस्थित थे। छितौनी इण्टर कालेज में शिक्षक की मौत पर शोक सभा हुई और इसके बाद विद्यालय बंद कर दिया गया।

Related posts