जनपद

मदार स्थान गये दो लोगों की पहाड़ से गिर कर मौत

निचलौल (महाराजगंज), 21 फरवरी। नवलपरासी के कुडि़या गाविस के महलवारी से करीब 9 किमी दूर दुर्गम पहाड़ीयों मे स्थित मदार बाबा के दर्शन को गये गोरखपुर निवासी एक एक वृद्ध महिला व अधेड की पहाड से गिर कर मौत हो गयी। हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मदार मेले में बडी संख्या में भारतीय दर्शनार्थी भी पहुंचते है। 16 फरवरी से शुरु हुये इस मेले में नवलपरासी जनपद के कुडि़या गाविस के महलवारी से करीब 9 किमी उंची दुर्गम पहाड़ी पर स्थित मदार बाबा के दर्शन को जा रहे गोरखपुर जनपद निवासी 54 वर्षीय सरदार जायसवाल का पैर अचानक  फिसल गया और वह पहाडी से नीचे खाई में गिर गये। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।

मंगलवार की शाम गोरखपुर शहर निवासी 60 वर्षीय शारदा देवी की भी चढाई के दौरान चक्कर आने से गिर कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे प्रहरी जवानों ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।बताते चले कि उक्त मेले में बेहतर व्यवस्था के अभाव में प्रतिवर्ष 4 -5 लोग पहाड़ से गिरकर जान गवां देते है।

Related posts