Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदआज से शुरू होगा बाले मियां का मेला, मुख्य मेला 6...

आज से शुरू होगा बाले मियां का मेला, मुख्य मेला 6 को

गोरखपुर। सैयद सालार मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह जनसामान्य में बाले मियां के नाम से जाने जाते है। समाज में एकता का संदेश देने वाले कुरीतियों को दूर करने वाले और मानव धर्म की स्थापना के लिए प्रयत्नशील अध्यात्मिक शक्ति वाले बाले मियां का मेला महानगर के बहरामपुर मुहल्ले के पास स्थित विस्तृत भूभाग पर शुक्रवार से शुरू होगा। मुख्य मेला 6 मई रविवार को है।

यह मेला 4 जून तक चलेगा। मेले की तैयारियां तकरीबन मुकम्मल हो चुकी है। हर साल जेठ के महीने में यहां मेला लगता है। जहां पर आस-पास के क्षेत्रों के अलावा दूरदराज से भारी संख्या में अकीदतमंद यहां आते है। खास बात यह है कि चाहे मुसलमान हो या हिन्दू सभी अच्छी खासी तादाद में आकर पलंग पीढ़ी व कनूरी के रूप में खिराजे अकीदत पेश करते है।  मेले में मनोरंजन, खान-पान से लगायत तमाम चीजें एक जगह आसानी से मिल जाती है। यह मेला काफी मशहूर है। मुख्य मेले में हजारों की तादाद में लोग जुटते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments