समाचार

शिक्षा मित्रों का तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन शुरू, सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया

गोरखपुर, 21 मई। आदर्श समायोजित शिक्षक /शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की गोरखपुर जिला इकाई ने  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आज से तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया.  धरना-प्रदर्शन के पहले दिन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के साथ स्थानीय मांगो के समर्थन में दो सुत्रीय मांगपत्र बीएसए को दिया गया.

 धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री हुकुमचंद चौहान  ने कहा ‘ हम सभी साथियों की पीड़ा को शासन से अवगत कराने हेतु धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है.  हमने बेसिक शिक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना महत्वपूर्ण समय नौनिहालों का भविष्य सँवारने में लगा दिया. आज जब हमारे स्वयं के बच्चों का भविष्य सँवारने  की बात आयी तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो गया ।अब हम कहाँ जायें ?
मंडलीय मंत्री व विकास खण्ड इकाई खजनी के अध्यक्ष संजय यादव  ने कहा कि वर्ष 2001 से अभी तक किसी सरकार ने लोकतांत्रिक ढंग से धरना-प्रदर्शन करने पर मानदेय नहीं काटा लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा  धरना-प्रदर्शन करने पर मानदेय काट लिया गया जो बहुत ही दुःखद है.

विशिष्ट बी टी सी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही और प्राथमिक शिक्षक संघ के जंगल कौड़िया ब्लाक के अध्यक्ष अजय सिंह ने शिक्षामित्रो के धरने का समर्थन किया और अपनी बात रखी.

धरने के अन्त में संघ के जिलाध्यक्ष गदाधर दूबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सांसद हुआ करते थे तब जनता के बीच में रहते हुए हम सबकी समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाते रहते थे। हमारी माँगों के समर्थन में हर जगह हमारे साथ खड़ा मिलते थे ।आज हमें महसूस हो रहा है कि हमें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि हमें वही हमारा पहले वाला सांसद चाहिए जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ा मिलता थे । श्री दूबे ने कहा हमे इसी प्रकार संगठित होकर लड़ाई लड़नी है. इतिहास गवाह है कि जब- जब  हमने ठान लिया है  अपनी चट्टानी एकता के बल पर लोकतांत्रिक ढंग से अपनी माँगों के अनुरूप परिणाम प्राप्त किया है.

आज के धरना/प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जनपद कोषाध्यक्ष सुर्यनारायण दूबे , वरिष्ठ उपाध्यक्ष  अजय चंद , मंत्री  हुकुमचंद चौहान ,  माण्डलिक मंत्री  संजय यादव , ध्रुव नारायण सिंह , नवनीत मिश्रा , चन्द्रजीत यादव , रणविजय यादव ,  दिनेश पाण्डेय , संतोष पाण्डेय , अम्बिकेश पाण्डेय जी , जय प्रकाश शुक्ला , प्रवीण चौबे , चन्दा , अमित राय, अतुल राय, प्रदीप, नरसिंह मौर्य, अवधेश कुमार , आभा चतुर्वेदी, उर्मिला, रंजना,चन्द्रकला ,सरिता, दिलीप कुमार पाण्डेय, चन्द्रिका,दुर्गा दूबे, गौतम पाण्डेय, गौतमकुमार,गौतम यादव, चन्द्रभान, विरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रीति यादव, नागेश्वरी,आशा पाण्डेय, मीना श्रीवास्तव, अनुराधा,शारदा, नीतू सिंह, ममिता ,मीरा सिंह, केदारनाथ,राकेश मिश्रा,अरविंद निषाद सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित थे ।

Related posts