गोरखपुर 22 अप्रैल। पूर्वोत्तर रेलवे पर समपारों क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच वर्ष में 320 क्रासिंग बंद कर दिए।
पूर्वोत्तर रेलवे में एक अप्रैल, 2016 तक 1320 मानवरहित व 912 (जिसमें 10 कैनाल क्रासिंग सम्मिलित हैं) अनारक्षित समपार थे। पिछले पांच वर्ष में 320 समपारों को बन्द किया गया व 216 अन्य को मानवित किया गया। वर्ष 2015-2016 में 101 समपार बन्द किये गये व 47 मानवित किये गये। अनारक्षित समपारों पर 360 गेट मित्र लगाकर लोगों को समपारों को सुरक्षित रूप से पार करने हेतु जागृत किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 05 वर्षों में 182 समपारों को इन्टरलाॅक किया गया। इन सभी उपायों के फलस्वरूप इस रेलवे पर समपार पर दुर्घटनाओं में कमी आयी है।