गोरखपुर, 24 अप्रैल। बहरामपुर स्थित बाले मियां के आस्ताने पर रविवार को अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। पूर्वांचल की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल माने जाने वाले आस्ताने पर अकीदतमंदों ने चादर व गागर पेश कर मन्नतें मांगी। सुबह ही से आस्ताने पर भीड़ जुटनी शुरु हुई तो इसका सिलसिला शाम तक चलता रहा. बाले मियां के नाम से फातिहा दिलायी गयी. लोगों ने मेले का दमकर लुत्फ उठाया।
मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में सहायक अध्यापक मोहम्मद आजम ने बताया कि हर साल लग्न की रस्म पंग पीढ़ी के रूप में मनायी जाती है। बहरामपुर में हर साल जेठ के महीने में यहां मेला लगता हैं जहां पर आस-पास के क्षेत्रों के अलावा दूर दराज से भारी संख्या में अकीदतमंद यहां आते है। मुख्य मेला मई माह से शुरू होकर एक माह तक चलेगा।