हाटा (कुशीनगर) |हाटा कोतवाली के पटना मिश्रौली गांव के हनुमान मन्दिर से चांदी की मूर्ति चोरी हो गई। घटना शनिवार दिन के 10 बजे से 3 बजे के बीच की है।
हाटा कस्बे से लगभग ढाई किमी की दूरी पर देवरिया मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास यह मन्दिर स्थित है। मन्दिर के सामने कुछ दुकानें भी हैं जिससे पूरे दिन यहाँ भीड़भाड़ रहती है। इस मन्दिर मे पिछले फ़रवरी माह मे हनुमान जी की मुख्य मूर्ति के पास एक व्यक्ति द्वारा दान की गई छोटी सी चाँदी की मूर्ति रखी गई थी। पटना गांव निवासी पुजारी बालकृष्ण उर्फ़ मुन्ना बाबा प्रतिदिन की भांति शनिवार को पूजा करके लगभग 10 बजे घर चले गए। लगभग 3 बजे लोगों ने पाया कि छोटी मूर्ति गायब है। यह बात क्षेत्र में तेजी से फ़ैल गई। मन्दिर में पुजारी रामहुजूर व एक -दो साधू हमेशा मौजूद रहते हैं। दुकानदार तेजू प्रजापति व अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग चौराहे पर ही थे तथा मन्दिर का द्वार बन्द भी था किन्तु ताला खुला हुआ था। लगता है कि चोर दर्शन के बहाने घटना को अंजाम दिया है। इसका किसी को अंदेशा नही था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई थी।