गोरखपुर, 5 मई। गोरखपुर मंडल में 1055 धार्मिक स्थल सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण या कब्जा कर बने हैं। शासन के निर्देश पर यह तैयार रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
शासन के निर्देश पर मंडल के सभी जिलों में सड़कों, चौराहों समेत सार्वजनिक स्थलों पर बने धार्मिक स्थलों की रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार करने के बाद शासन ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी थी।
कमिश्नर पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाकर भेज दी गई है। मंडल में 1055 ऐसे धार्मिक स्थल चिह्नित किए गए हैं। इनमें देवरिया में सर्वाधिक 465, गोरखपुर में 405, कुशीनगर में 94 और महराजगंज में 89 धार्मिक स्थल शामिल हैं।