गोरखपुर, 28 मई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देर रात गोरखनाथ मंदिर में कहा कि मोदी सरकार और उनका मंत्रालय आईआईएम को डिग्री देने की क्षमता देने जा रहा है। आईआईएम स्थापित हो चुके हैं और सोसायटी के नाते काम कर रहे हैं। आईआईएम को जब तकइंस्टीट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस का दर्जा मिलता तब तक वो डिग्री देने लायक होते हैं वरना जो अभी पोस्ट ग्रेजुएट जो मैनेजमेंट का डिप्लोमा है वही दे रही हैं। हमने जो कैबिनेट नोट बनाया है वह राष्ट्र के इतिहास में पहली बार होगा कि हम इसके माध्यम से आईआईएम को डिग्री देने की क्षमता दे रहे हैं।