धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद अली जौहर यूनविर्सिटी का जश्न
गोरखपुर, 4 मई। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का जश्न 3 मई को धूमधाम से मनाया गया। कौमी सलामती काउन्सिल गोरखपुर उप्र के तत्वाधान में मियां साहब इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित जश्न में यूनिवर्सिटी के संस्थापक व उप्र के कैबिनेट मंत्री मो. आजम खान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।इस मौके पर उन्हें ‘वकारूल हिन्द’ के लकब (उपाधि) से नवाजा गया। साथ ही चांदी का ’निशान-ए-एजाजी’ जफर अमीन डक्कू, मौलाना मु. जुनैद आलम नदवीं, शहर काजी मुफ्ती वलीउल्लाह, मौ. हकीम मु. अहमद, मौ. अब्दुल्लाह बरकाती और मौ. मु. शादाब द्वारा पेश किया गया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद राज्यसभा सदस्य चैधरी मुनव्वर सलीम को निशाने एजाजी राजेश सिंह, हाजी मोहम्मद अलकमा व जफर अमीर डक्कू ने पेश किया।
जश्न का आरम्भ हाफि़ज मु. सालिम ने तिलावत-ए-कुरआन शरीफ से किया। प्रशंसा पत्र (सिपासनामा) इमाम मस्जिद अबू बाजार हाफि़ज नसीरूद्दीन ने पढ़ा और उसे बानी-ए-जौहर यूनिवर्सिटी को पेश किया।
इस दौरान प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें जौहर यूनिवर्सिटी के चैदह विभागों के भवनों एवं अन्य जानकारी उपलब्ध करायी गयी। काउन्सिल के सदस्यों ने जौहर यूनिवर्सिटी की ’मुमताज लाइब्रेरी’ की इमारत पर रौशन डाली। जश्न में हाजी शकील अहमद (अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग/राज्यमंत्री), काउन्सिल के सचिव हाजी मोहम्मद अलकमा आदि खासतौर पर मौजूद रहे।
आजम खान को समाज के विभिन्न वर्गों ने किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री मो. आजम खान को समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में चिकित्सकों में डा. मिर्जा कैसर बेग, डा. विनय वर्मा, डा. शहबाज, डा. हयातुल्लाह, अधिवक्ताओं में संजय कुमार सिंह , कपीस श्रीवास्तव, अजयानन्द सिंह मुन्ना, संतोष कुमार यादव, कमर महमूद, अनुज अस्थाना, अफजल खान, धर्मेन्द्र पाण्डेय, वसीक अहमद, सरोज यादव, व्यापारी स्वाभिमान मंच के सुरेश कुमार अग्रहरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रहरी, विजेन्द्र अग्रहरी, अनुराग गोयल ने शामिल रहे।