
गोरखपुर, 28 मई। सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में गोरखपुर के 98 फीसदी से अधिक छा़-छात्राएं सफल हुए हैं। गोरखपुर रीजन में ओवर आल 98.51 फीसदी रिजल्ट बना है।
गोरखपुर जनपद में सीबीएसई बोर्ड के कुल 59 स्कूल हैं। इनमें से 11 स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जहां पर कुल 10,057 परीक्षाथी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए। गोरखपुर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। आर्मी पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुशवाहा ने, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की यशिता मिश्रा ने 10 सीजीपीए हासिल किया। जीएन पब्लिक स्कूल के आदित्य तिवारी ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया।

सेंट जोसेफ स्कूल चैक रोड, महराजगंज के 10वीं के 77 छात्र-छात्राओं में से 19 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया।यहां के 29 छात्र-छात्राओं का गे्रड 9 से 10 के बीच रहा। यूएस एकेडमी के 24 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया।