जनपद

मदरसा शिक्षकों ने एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी से मिल मानदेय नहीं मिलने का मामला उठाया

साढ़े तीन साल से मानदेय नहीं मिल रहा है मानदेय शिक्षकों को 

गोरखपुर, 28 मई। दो दिवसीय दौरे पर आयी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मदरसा शिक्षकों ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर साढ़े तीन साल से मानदेय नहीं मिलने और मदरसों से शिक्षकों को हटाने का मामला उठाया।
अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम रजा, प्रदेश सयोजक बदरे आलम अंसारी, माहेजबी, मोहम्मद आजम, नवेद आलम ने मंत्री से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत चार शिक्षक मदरसों में रखे गए थे। जिन्हें केंद्र सरकार ने हटा दिया। उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। साढ़े तीन साल से मानदेय भी नहीं मिला। इसके अलावा 2008 से शिक्षकों का मानदेय भी नहीं बढ़ाया गया। शिक्षकों की स्थिति बदहाल है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मांग पत्र पढूंगी उसके बाद मंत्रालय से सारी जानकारी जुटा कर जो भी उचित कार्यवाही होगी उसे अमल में लाया जायेगा। मदरसा शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार होगा।
इस मौके पर मेहताब अनवर, मोहम्मद अहमद, अनवर, कलीम सिद्दीकी, जावेद, तनु श्रीवास्तव, ईस्राईल, मोहम्मद इरफान मौजूद रहे।

Related posts