पुलिस की पिटाई से खलील अंसारी की मौत का मामला
कुशीनगर, 27 मई। तमकुही क्षेत्र के कोइंदी में पुलिस की पिटाई से खलील अंसारी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन देर रात एसपी दवारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें निलम्बित करने की घोषणा के बाद समाप्त हो गया।
एसपी दीपक कुमार भट्ट ने तरयासुजान के एसओ के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वाशन दिया। खलील अंसारी की मौत के बाद क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू के अगुवाई में ग्रामीण शाम 6 बजे से रामलीला मैदान में धरना दे रहे थे। भाजपा, सपा, बसपा नेता व कार्यकर्ता भी अलग समूहों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण पुलिस के अधिकारी दबाव में आ गए और उन्हें कार्रवाई की घोषणा करनी पड़ी।