गोरखपुर, 2 मई। उरूवा -धुरियापार सड़क का जल्द बनवाने की मांग को लेकर रविवार शाम चार बजे से आमरण अनशन पर बैठे चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने 25 घंटे बाद लोक निर्माण विभाग के चीफ़ इन्जिनीयर के आश्वासन समाप्त कर दिया। चीफ़ इन्जिनीयर ने उन्हें भरोसा दिया कि प्रथम 15 दिन मे बारह सौ मीटर और शेष सड़क डेढ़ माह मे बन कर तैयार हो जायेगी। इसके बाद विधायक को गोला के एसडीएम नलनी कान्त सिंह ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।