लखनऊ, 1 जून । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई भारी बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की है।
पार्टी राज्य सचिव रामजी राय ने एक बयान में कहा कि राजग की असम में जीत का खुमार जनता पर महंगाई की मार के रुप में सामने आ रहा है। यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट का पूरा लाभ मोदी सरकार ने देश की जनता को नहीं दिया। ऐसे में दाम बढ़ाने का कोई तुक नहीं है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि महंगाई और बढ़ायेगी।