समाचार

भीड़ तमाशाई बनी रही और युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया

गुफ़रान अहमद 

#जह्र्खुरानी के शिकार युवक की सिसवा स्टेशन पर मौत

#  यात्री और रेलवे कर्मचारी तमाशाई बने रहे । महज 200 मीटर दूर अस्पताल नहीं पहुंचा सके

सिसवा बाजार ( महराजगंज), 14 जुलाई। बृहस्पतिवार को सिसवा रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार 28 वर्षीय युवक की दो घंटे तक तड़पता रहा लेकिन कोई उसे महज 200 मीटर दूर अस्पताल नहीं ले गया। रेलवे कर्मचारी से लेकर यात्री तक उसे देख सहानभूति जताते रहे लेकिन अस्पताल पहुँचाने की कोशिश  नहीं की जिसके कारण उसकी स्टेशन पर ही मौत हो गई।
कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर खुर्द निवासी 28 वर्षीय पंकज पुत्र रामराज  आठ माह पूर्व आजीविका के लिए मुम्बई गया था। वहां पर वह शटरिंग का काम करता था।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह वह गोरखपुर से 55042 ट्रेन से सिसवा उतरा। उसके पास गोरखपुर से सिसवा बाजार तक का 13 जुलाई की रात 1.56 बजे का टिकट मौजूद था। वह परिवार को बिना बताये सिसवा कैसे आ गया। यह पहेली बना हुआ है। लोगों के अनुसार जब वह ट्रेन से उतरा तो छटपटा रहा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसे बेचैनी इस कदर थी कि उसने अपना पैंट-शर्ट निकाल दिया परन्तु कुछ बोल और बता पाने में असमर्थ रहा। सुबह स्टेशन की तरफ टहलने गये कुछ लोगों ने उसकी स्थिति देखी तो उसके निकाले गए शर्ट में मिले आधार कार्ड के जरिये उसके घर का पता चला। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उसके गाँव उसके परिजनों को बुलाने गया जब तक परिजन स्टेशन पर आते उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच करीब दो घंटे तक वह तड़पता रहा लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई आगे नहीं आया।  मृतक के पिता रामराज का कहना है कि उसका पुत्र मुम्बई से कैसे सिसवा आ गया। उसकी जानकारी उसे नहीं है। और उसके पास न तो उसका मोबाइल है, न कोई बैग और सामान। पिता ने पंकज को जहरखुरानों द्वारा ज़हर खिला कर लूट लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी मौत होना बताया है। जबकि दूसरी तरफ इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पंकज ल10-15 दिन पहले कुशीनगर जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा तुर्काहा अपनी ससुराल आया था। उसका पत्नी से अनबन चल रहा था। पत्नी व ससुराल वालों द्वारा विदाई की बात पर विवाद होने के कारण उसने या तो स्वयं ज़हर खाया है या उसे खिला दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी।  परिजन पंकज को दाह संस्कार हेतु अपने घर लेकर चले गये।
इस सम्बन्ध में जीआरपी के पनियहवा चौकी प्रभारी जय प्रकाश पाठक का कहना है कि सुचना देर से मिली । जब तक सिसवा पहुँचते तब तक परिजन मृतक को ले जा चुके थे। परिजनों द्वारा तहरीर व पी एम् की कार्रवाई हेतु कहा गया तो परिजनों ने इंकार कर दिया।⁠⁠⁠⁠

Related posts